इस युग का अदि अंत नहीं मैं जानती हूँ,
क्यूँ शुन्य है अनंत नहीं मैं जानती हूँ
मैं जानती हूँ बस इतनी सी बात
कि आम के एक पेड़ पर बैठा है पंछी
एक गिद्ध है आकाश में उस पर लगाये घात
क्यूँ ऐसी नीयत हो गई है इंसान कि भी आज
मैं सोचती हूँ अक्सर जो था कभी देवता
वो बन गया क्यूँ बाज़
कुछ तो फर्क है मनुष्य तुझमें और बाज़ में
तू क्यूँ अंतर समझा नहीं सकता कल और आज में
तेरा अदि अंत के दलदल में इतना क्यों धंस गया है
तू माया के इस जाल में क्यों जटिलता से फंस गया है
तेरे कण कण से यही आवाज़ आती है मुझे
इस नवयुग कि आंधी में खो गया जाने कहाँ मेरा कल गया है,
आज मेरी नस नस का लहू समय कि चिंगारियों से जल गया है!
कल 31/08/2011 को आपकी यह पोस्ट नयी पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
ReplyDeleteधन्यवाद!
तेरे कण कण से यही आवाज़ आती है मुझे
ReplyDeleteइस नवयुग कि आंधी में खो गया जाने कहाँ मेरा कल गया है,
आज मेरी नस नस का लहू समय कि चिंगारियों से जल गया है!
बहुत ही मार्मिक अनोखे ढंग से लिखी बेमिसाल रचना /बहुत बधाई आपको /
please visit my blog.
www.prernaargal.blogspot.com
thanks
ज़िंदगी में न जाने कितने तूफ़ान आते हैं ...कश्मकश को अच्छी तरह बयाँ किया है
ReplyDeleteबहुत सुंदर
ReplyDelete