Wednesday, January 25, 2012

द्वंध

आज एक शंखनाद सा गूंजा हृदय में
और हम
छटपटा के रह गए.
क्या हुआ और क्या होना चाहिए था
इन विचारो में
हम कुछ भी न सोच पाए 
और आखिरकार 
हम फिर से उसी 
दोराहे पर ही पहुँच पाए
जहाँ से हमने सफ़र
अपना शुरू किया था कभी.......... 

2 comments:

  1. सुंदर अभिव्यक्ति..

    ReplyDelete
  2. duvidha ki sthiti me aksar yahi hota hai. sunder prastuti.

    ReplyDelete