Wednesday, November 29, 2017

चाहती हूँ

अधूरे खाबों का अधूरापन पूरा करना चाहती हूँ।
मैं अपने आप की तन्हाइयों से लड़ना चाहती हूँ।
जो पहले कभी नहीं किया, वो करना चाहती हूँ।
मैं अपने आप से बहुत प्यार करना चाहती हूँ।

खाली खाली क्यों हर पल लगता है मुझे,
अधूरा सा क्यों हर ख्वाब लगता है मुझे,
कुछ मीठी बातों से, कुछ मीठी यादों से
मैं इस खालीपन को भर देना चाहती हूँ।
एक खूबसूरत से अंजाम के साथ
इन ख्वाबो को पूरा कर देना चाहती हूँ।

पल पल इस डर से उबरना चाहती हूँ ,
मैं खुद से बहुत प्यार करना चाहती हूँ।

जो पहले कभी नहीं किया वो करना चाहती हूँ।
मैं अपने आप से बहुत प्यार करना चाहती हूँ।








Saturday, April 8, 2017

अधूरा साथ ........

फिर से नई राह पर तुम्हारा अधूरा साथ लिए चल पड़ी हूँ।
इक रौशनी की तलाश में निकल पड़ी हूँ। 

नहीं जानती की ये खाब पूरा होगा कि नहीं, फिर भी 
एक धुआं गहराये हुए जल पढ़ी हूँ। 

तुमने तो कहा नहीं की वापस आओगे, मुझे अपनी दुनिया में ले जाओगे 
पर फिर भी तुम्हारा इंतज़ार कर रही हूँ 
सांसे चल रही है, पर हर घडी 
मर रही हूँ। 
तुम्हारी तलाश कर रही हूँ। 

तुम्हारे सामने भविष्य अंगड़ाई लेता होगा,
पर मेरी पलके अतीत को ही निहार रही है 
जाने क्यों हर बार कल्पना तक़दीर से हार रही है। 

तुम आ जाओ कि सांसे तुम्हे पुकार रही है 
आ जाओ की सांसे जल रही है 
तुम्हारा अधूरा साथ लिए चल पड़ी है 
तुम्हारी तलाश में निकल पड़ी है.
तुम आ जाओ........  

ना जाने क्या

दिन वही रात वही, सिर्फ जिंदगी वो नहीं है।  
तक़दीर तो नहीं बदली हमने, कैसे बदल सकते थे 
तुम्हारे होते हुये।  
खुद को इतना बदल चुके थे तुम्हारे लिए 
की कुछ और बदलने की ताकत न जुटा पाए। 
केवल सोचते रह गए 
तक़दीर चली गई सामने से
और हम ठगे से खड़े रहे 
न जाने किस सोच में 
बह गए सरे खाब 
आंसुओ में नहीं,
समय के बहाव में 
इतनी तर गई है जिंदगी की अब बिछड़ गए है 
सारे खाब जिंदगी से 
तिनका ढूंढा जो हमने सहारे के लिए 
पाया तो नहीं-----
अपनी कश्ती भी गवां बैठे गैरो के लिए  

 

अधूरे खाब

सही और गलत से परे भी कुछ हिसाब होते है ,
जो पूरे होते नहीं कभी कुछ ऐसे भी खाब होते है!

खाब ऐसे जो किसी से कभी बाटें नहीं जाते,
खाब ऐसे जो टूटे तो समेटे भी नहीं जाते !

फिर भी परछाई के जैसे हर लम्हा साथ होते है,
होते है हर किसी के ही, कुछ ऐसे इंतखाब (selection) होते है !

जो पूरे होते नहीं कभी, कुछ ऐसे भी खाब होते है,
क्योंकि सही और गलत से परे भी कुछ हिसाब होते है,
जो पूरे होते नहीं कभी, कुछ ऐसे भी खाब होते है !


Sunday, November 15, 2015

शाम

आज की शाम कुछ कुछ नई सी लगती है, आज ये जिंदगी जिंदगी सी लगती है। 
कल की शामों में जो नमी सी थी, आज वो अजनबी सी लगती है। 
जाने हर बात मुस्कुराती सी, जाने हर शै हंसी सी लगती है ,
जिंदगी जिंदगी सी लगती है , जिंदगी जिंदगी सी लगती है

जो राहें थी हमें बहाती चली, उनसे दूरी भली सी लगती है। 
कल की खुशियों में गम का आलम था, आज हर गम ख़ुशी सी लगती है। 
आज की जिंदगी जिंदगी सी लगती है , आज की शाम कुछ कुछ नई सी लगती है। 

आज पाया है कल्पना ही  को, आज हर कल्पना हक़ीक़त भरी सी लगती है। 
आज हर शै हंसी सी लगती है , ये शाम कुछ कुछ नई सी लगती है , 
जिंदगी जिंदगी सी लगती है, जिंदगी जिंदगी सी लगती है।

Friday, February 22, 2013

तलाश

एक ख्वाब की तलाश है जो सिर्फ मेरा हो।

अब तक कई ख्वाब देखे, जो हकीक़त भी बन गए ,
लेकिन वो मेरे नहीं थे

एक ख्वाब की तलाश करती हूँ
जिसकी बाँहों ने मुझे घेर घेरा हो ।

एक ख्वाब की तलाश है जो मेरा हो ।

कई नीव पड़ी सपनो की, निर्माण हुआ, कई मंजिलें चढ़ा दी
पर मेरे लिए नहीं, मेरे अपनों के लिए 

मैं तो एक ख्वाब को ढूँढती हूँ जो मेरी कल्पनाओ का सवेरा हो

एक ख्वाब की तलाश है जो बस मेरा हो ।

तारे छुप जाये चाहे , पर फिर रात ख़त्म हो, सूरज निकले,
सुबह हो उजाला हो ।

बस इसी उम्मीद पर नवजीवन की कल्पना करती हूँ
तलाश करती हूँ एक ख्वाब जो हकीक़तों का बसेरा हो

एक ख्वाब की तलाश करती हूँ, जो मेरा हो, बस मेरा हो
सिर्फ मेरा हो , एक ख्वाब तलाश करती हूँ ।  





 

Tuesday, February 12, 2013

वर्तमान

शुब्ध है मन चुप सी धड़कन, आज जाने क्या हुआ है
सत्यता संसार की क्यों देख कर सब थम गया है
जग अचल हृदय विकल है, डोलती क्यों ये धरा है
हर छवि में जिंदगी में बस दिखावा लग रहा है
चित्त चंचल था कभी जो, आज गुमसुम खो गया है
आज जाने क्यों सभी कुछ, दिनतामय हो गया है
ना रही अब नारी सीता, राम रावण बन गया है
कृष्ण का अवतार लेकर कंस पांसा फेंकता है
हर कोई छल छंद करके बस तमाशा देखता है
मित्र बनकर आज मानव सीने में कटारें भेदता है!